एक और जवान का शव मिला

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में हालात अब भी सामान्य नहीं हुए हैं। मंगलवार को जम्मू के सुंजवान आर्मी कैंप में एक और जवान का पार्थिव शरीर मिला। आतंकी हमले में यहां शहीद होने वाले जवानों की संख्या अब 6 हो गई है। दूसरी ओर श्रीनगर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच 31 घंटे से मुठभेड़ जारी है। सोमवार तड़के आतंकियों ने सीआरपीएफ कैंप में घुसने की कोशिश की थी। नाकाम रहने पर आतंकी कैंप के पास की बिल्डिंग घुए गए और वहां से लगातार गोलियां चला रहे हैं। तीन दिनों में कश्मीर में दो आतंकी हमले हुए। दोनों की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा ने ली है।
सीआरपीएफ अधिकारियों के अनुसार बिल्डिंग में दो आतंकियों के होने की आशंका है। फिलहाल आॅपरेशन अंतिम स्थिति में है। जहां आतंकी छिपे हैं, वहां से पांच परिवारों को बाहर निकाल लिया गया है।