जोधपुर। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है इसी बीच भारत की एक युवती पाकिस्तान के युवक के साथ सात फेरों के बंधन में बंधने जा रही है। युवती ने शर्त रखी थी कि दूल्हा और उसका परिवार पाकिस्तान छोड़ कर भारत में बसेगा। दूल्हे व उसके परिवार ने यह शर्त मान ली। उसके बाद युवती ने शादी के लिए हामी भरी और अब दोनों का विवाह 19 फरवरी को जोधपुर में होने जा रहा है।
यह मामला जोधपुर निवासी वंदना का है। वह बीए पास है। उसके पिता का निधन हो चुका है। वंदना चार भाई-बहनों में सबसे छोटी है। रिश्तेदारों ने उसके रिश्ते की बात पाकिस्तान में रह रहे डॉ. हमीर सिंह के साथ चलाई। भारत-पाक के बीच तनाव को देखते हुए लेकर वंदना के मन में भय था। डॉक्टर हमीर सिंह भारत आए और वंदना ने उनसे चर्चा के बाद शर्त रखी कि शादी इसी शर्त पर करुंगी कि उनका पूरा परिवार पाकिस्तान छोड़ कर भारत में बस जाए। हमीर सिंह ने अपने परिवार से चर्चा की और फिर परिवार पाकिस्तान छोड़ने के लिए राजी हो गया। परिवार ने वंदना को आश्वस्त किया कि वे भारत में बसने का पूरा प्रयास करेंगे। हालांकि इस प्रक्रिया में समय लगेगा और तब तक उसे पाकिस्तान में उनके साथ ही रहना पड़ेगा। परिवार के सदस्यों ने वादा किया कि वे भारत आकर जोधपुर में बसेंगे। वंदना और उसके परिवार ने इसके बाद शादी के लिए मंजूरी दे दी। दोनों की शादी 19 फरवरी को जोधपुर में होगी। दूल्हा हमीर सिंह व उसके पिता ठाकुर पदमसिंह के साथ जोधपुर पहुंच चुके हैं। दूल्हे की मां और भाई को अब तक वीजा नहीं मिला है।