पत्रकारों की पिटाई

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में पत्रकारों की पिटाई का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार पत्रकारों द्वारा की गई शिकायत में बताया गया है कि हिंदूवादी संगठन हिंदू समहति ने एक कार्यक्रम आयोजित किया था। इस दौरान एक मुस्लिम परिवार के 14 लोगों द्वारा धर्म परिवर्तन कर हिंदू धर्म को अपनाने की सूचना पत्रकारों को मिली थी। इस पर इन 14 लोगों से बात करने के लिए पत्रकार वहां पहुंचे। पत्रकारों का आरोप है कि संगठन के लोगों ने उन्हें मुस्लिम परिवार से बात नहीं करने दी और उनके साथ मारपीट की। उनका कैमरा व अन्य उपकरण तोड़ दिए। घटना में कुछ पत्रकारों के घायल होने की भी खबर है। पुलिस ने संगठन के तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। उनसे पूछताछ जारी है। संगठन के मुखिया तपन घोष से भी पूछताछ की जा रही है।