केट का स्थापना दिवस

इंदौर। राजा रमन्ना प्रगत प्रौद्यागिकी केंद्र (आरआर केट) की स्थापना के 35 वर्ष 19 फरवरी को पूरे हो  रहे हैं। इस अवसर पर आयोजित समारोह में इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केंद्र कलपक्कम के निदेशक डॉ. एके भादुड़ी मुख्य अतिथि होंगे। 
केट को इंदौर में स्थापित कराने में तत्कालीन केंद्रीय मंत्री अर्जुनसिंह ने मुख्य भूमिका निभाई थी। 19 फरवरी 1984 को तत्कालीन राष्ट्रपति ज्ञानी जैलसिंह ने कैट की आधारशिला रखी थी। हर साल इस दिन केट का स्थापना दिवस मनाया जाता है। केट परमाणु ऊर्जा विभाग का प्रमुख अनुसंधान केंद्र है। यहां त्वरकों और लेसर पर अनुसंधान किया जाता है। केट की इंडस-1 और इंडस-2 सिंक्रोट्रॉन विकिरण स्रोत सुविधाओं का पूरे देश में शोधार्थियों और विद्यार्थियों द्वारा उपयोग किया जा रहा है। यह केंद्र गुरुत्वीय तरंगें के अनुसंधान के लिए अंतरराष्ट्रीय परियोजना से भी जुड़ गया है। यह केंद्र जेनेवा और यूएसए के साथ मिल कर भी कुछ मामलों में अनुसंधान कर रहा है। स्थापना दिवस समारोह में आरआरकेट के निदेशक डॉ. पीए नाईक किए गए कार्यों और उपलब्धियों की जानकारी देंगे। मुख्य अतिथि द्वारा संबोधित करने के साथ ही विद्यार्थियों, वैज्ञानिकों और इंजीनियरों से चर्चा भी की जाएग।