बैंक में घुसे चोर, 32 लॉकर काटे

कानपुर। कानपुर स्थित यूनियन बैंक की यशोदा नगर शाखा में फिल्मी स्टाइल में चोरी की वारदात हुई। बैंक के 32 लॉकरों को काट कर चोर 25 करोड़ रुपए का माल ले उड़े। पुलिस के अनुसार वारदात रविवार रात हुई। बदमाश पूरी रात बैंक में मौजूद रहे। उन्होंने गैस कटर से लॉकरों को काटा।सोमवार सुबह कर्मचारी ने जब बैंक का ताला खोला तो अंदर की स्थिति देख कर वह घबरा गया। उसने तुरंत बैंक मैनेजर और पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में बैंक मैनेजर और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी वहां पहुंच गए। बैंक के बाहर भी ग्राहकों की भारी भीड़ जमा हो गई। बैंक के कैमरे टूटे मिले। लॉकर गैस कटर से कटे पड़े थे। टूटे लॉकरों की संख्या और लॉकर होल्डर्स के नामों की लिस्ट बैंक के बाहर चस्पा की गई। कई पुरुष और महिलाओं ने जब लिस्ट में अपना नाम देखा तो वे घबरा गए और उनकी तबियत बिगड़ गई। कई तो सिर पकड़ कर वहीं जमीन पर बैठ कर फूट-फूट कर रोने लगे। कुछ लोग बेहोश हो गए जिन्हें पुलिस ने तुरंत एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवाया। पुलिस के अनुसार मामले की जांच जारी है। क्षेत्र के टीआई को लाइन अटैच कर दिया गया है।