पीएनबी टॉप 100 से बाहर

नई दिल्ली। देश की दूसरी बड़ी सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) को एक और बड़ा झटका लगा है। देश की टॉप 100 मोस्ट वैल्यूड कंपनियों की लिस्ट से पीएनबी बाहर हो गया है। नीरव मोदी द्वारा पीएनबी से की गई 11400 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के बाद बैंक के स्टॉक्स में भारी गिरावट दर्ज हुई है। जिससे कंपनी का मार्केट कैप 12 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा गिर चुका है। इस कारण पीएनबी टॉप 100 कंपनियों की लिस्ट से बाहर हो गया है। 5 ट्रेडिंग सेशन में स्टॉक 31.33 प्रतिशत टूटा है। इससे पीएनबी का स्टॉक गिरकर 111 रुपए पर आ गया है, जो 52 हफ्ते का सबसे लो लेवल है। टॉप 100 कंपनियों की लिस्ट में पीएनबी 108वें नंबर पर आ गया है।