6 करोड़ की कार जब्त

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पीएनबी घोटाले के आरोपी हीरा व्यापारी नीरव मोदी के फार्म हाउस पर छापा मारा और कई लग्जरी कारें जब्त कर लीं। इसके अलावा ईडी ने नीरव मोदी के 7.80 करोड़ रुपए के म्यूचुअल फंड और शेयर फ्रीज कर दिए हैं। मेहुल चोकसी ग्रुप के 86 करोड़ के म्यूचुअल फंड और शेयर भी फ्रीज किए हैं।
नीरव मोदी के घर से बरामद हुई कारों में एक रोल्स रॉयस घोस्ट है, जिसकी कीमत करीब 6 करोड़ है। मर्सिडीज बेंज की 2 कारें भी मिली हैं। मर्सिडीज की हर कार की कीमत करीब 70 लाख है। एक कार पोर्शे कंपनी की पानामेरा भी है, जिसकी कीमत करीब 2 करोड़ है। 3 होंडा सिटी, 1 फॉर्च्यूनर और 1 इनोवा कार भी जब्त की गई। इससे पहले नीरव की कपंनियों से संबंधित 141 बैंक खाते आयकर विभाग ने सीज किए थे। इन खातों में जमा धन करीब 146 करोड़ रुपए है।