कार्ति चिदम्बरम गिरफ्तार

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आईएनएक्स मीडिया के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कार्ति चिदंबरम को गिरफ्तार कर लिया है। कार्ति पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के पुत्र हैं। कार्ति को सीबीआई ने चेन्नई स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया। वे कुछ देर पहले ही लंदन से लौटे थे। कुछ दिन पहले उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) एस. भास्कर रमन को गिरफ्तार किया गया था। ईडी ने प्रिवेन्शन आॅफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत कार्ति व अन्य पर पिछले वर्ष मई में केस दर्ज किया था। एफआईआर में कार्ति पर आरोप लगाया गया है कि पिता पी. चिदम्बरम के केंद्रीय वित्त मंत्री रहने के दौरान उन्होंने आईएनएक्स मीडिया को विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की मंजूरी दिलाने के बदले साढ़े तीन करोड़ की राशि ली थी। एफआईपीबी ने आईएनएक्स मीडिया को वर्ष 2007 में विदेशी पूंजी जुटाने की अनुमति दी थी। ईडी ने सीए भास्कर रमन पर आरोप लगाया है कि गैर कानूनी तरीके से अर्जित संपत्ति के प्रबंधन में कार्ति की मदद की थी।