लाल शॉल दिखा कर रोकी ट्रेन दुर्घटना

पटना। चैधा बन्नी हाल्ट के समीप शुक्रवार सुबह दिल्ली से कटिहार जा रही राजधानी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई। पटरी क्षतिग्रस्त होने से बड़ा हादसा हो सकता था। ग्रामीणों ने लाल शॉल दिखाकर 123136 डाउन राजधानी एक्सप्रेस को रुकवाया। इसके बाद रेलकर्मियों ने क्षतिग्रस्त पटरी को तुरंत दुरुस्त किया। करीब एक घंटे बाद ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा सका। सुबह करीब 5.50 राजधानी एक्सप्रेस बरौनी से कटिहार की ओर जा रही थी तभी अचानक कुछ ग्रामीणों की नजर क्षतिग्रस्त पटरी पर पड़ी। स्थानीय ग्रामीण बबलू राम, सुबोध यादव व अन्य लोगों ने लाल शाल दिखाकर राजधानी एक्सप्रेस को रुकवाया। घटना की जानकारी रेल अधिकारियों को दी गई। इसके बाद क्षतिग्रस्त पटरी को क्लेम्प लगाकर दुरुस्त किया गया।