तीन आतंकियों को मार गिराया

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने सोमवार को तीन आतंकियों को मार गिराया। आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद सर्च आॅपरेशन चलाया गया। इसी दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। सेना की जवाबी फायरिंग में तीन आतंकी मारे गए। सेना को आशंका है कि इलाके में और भी आतंकी छिपे हो सकते हैं। इसलिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। मुठभेड़ में मारे गए आतंकी कश्मीर के ही रहने वाले थे। इनके नाम इसा फाजली निवासी श्रीनगर और सैयद ओवैसी व सब्जार अहमद सोफी निवासी अनंतनाग बताए गए हैं। घटनास्थल से एके-47 रायफल्स, पिस्तौल और ग्रेनेड समेत अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। मुठभेड़ के बाद सुरक्षा कारणों से ट्रेन सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं। सोमवार को कश्मीर में स्कूलों और कॉलेजों में होने वाली परीक्षा को आगे बढ़ा दिया गया है।