मल्लिकार्जुन खड़गे को धमकी

नई दिल्ली। लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि पिछले कुछ महीनों से उन्हें धमकी भरे फोन आ रहे हैं। कलबुर्गी में उन्होंने कहा कि इस मामले को वे लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन और गृह मंत्री राजनाथ सिंह के संज्ञान में ला चुके हैं। उन्होंने दिल्ली के तुगलक थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है। खड़गे ने कहा कि लोग सोचते हैं कि वे मुझे शांत कर देंगे अथवा मुझे मेरा काम करने से रोक देंगे लेकिन वे इससे भयभीत नहीं होंगे। धमकी देने वालों को यह पता नहीं है कि जब मैं छह साल का था तभी मौत से मेरा सामना हो चुका है। उस वक्त मेरे घर में आग लग गई थी। जिसमें मेरे माता-पिता एवं अन्य रिश्तेदारों की मौत हो गई थी। अब मैं 76 साल का हूं और इसलिए इन 70 वर्षों को अतिरिक्त मानता हूं।