ट्रेनों में महिलाओं के लिए कोटा

नई दिल्ली। ट्रेन में महिलाओं के लिए लोअर बर्थ का कोटा तय कर दिया गया है। मेल और एक्सप्रेस ट्रेन के सभी स्लीपर कोच में महिलाओं के लिए 6 बर्थ रिजर्व रखी जाएंगी। गरीब रथ के थर्ड एसी कोच में भी 6 बर्थ रहेंगी। 45 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं के लिए सभी मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों के थर्ड और सेकंड एसी कोच में 3 बर्थ रिजर्व रहेंगी। राजधानी और दुरंतो के साथ ही पूरी तरह से एसी ट्रेनों के थर्ड एसी कोच में 4 लोअर बर्थ का कोटा तय किया गया है। इनमें गर्भवती महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। ट्रेनों में वेटिंग टिकट से सफर करने वाली महिलाओं को भी राहत मिलने वाली है। नई व्यवस्था में वेटिंग टिकट को कंफर्म करने में महिलाओं को प्राथमिकता उनकी उम्र के हिसाब से दी जाएगी। ट्रेनों में बर्थ खाली रहने पर महिलाओं को ही पहले बर्थ मिलेगी। ग्रुप में सफर करने वाली महिलाओं को उम्र के हिसाब से ही बर्थ मिलेगी।
रेलवे ने बुजुर्गों को लोअर बर्थ देने का सिस्टम लागू कर दिया है। आईआरसीटीसी ने ई-टिकट की बुकिंग में यह सुविधा दी है। टिकट बुकिंग में लोअर बर्थ व सीनियर सिटीजन का नया आॅप्शन जोड़ा गया है। इसे चुनने के वाले बुजुर्गों को लोअर बर्थ मिलने की गारंटी रहेगी। नए सिस्टम के तहत अब लोअर बर्थ की सुविधा गर्भवती महिलाओं को भी मिलेगी। फिलहाल रेलवे के रिजर्वेशन टिकट काउंटर से बुकिंग कराने पर लोअर बर्थ की सुविधा मिल रही है। जल्द ही इसे ई-टिकटिंग में भी लागू किया जाएगा।