नक्सलियों का हमला : 9 जवान शहीद

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर सीआरपीएफ की एंटी लैंडमाइन व्हीकल को उड़ा दिया। इस घटना में 9 जवान शहीद हो गए। कई अन्य जवान घायल हैं। सीआरपीएफ के अधिकारियों ने बताया कि जिले के किस्टाराम थाना क्षेत्र में नक्सवादियों ने हमला किया। सीआपीएफ के 212वीं बटालियन के जवान एंटी लैंडमाइन व्हीकल में सवार होकर रवाना हुए थे। घटना जंगल के भीतर दुर्गम इलाके में हुई।