नई दिल्ली। कांग्रेस का महाअधिवेशन शुक्रवार से शुरू हो रहा है। राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद यह पहला महाधिवेशन है। इस बार नेताओं की बजाए कार्यकर्ताओं पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा। शुरूआत में संचालन समिति की बैठक होगी। कांग्रेस का यह 84वां महाधिवेशन है।
अधिवेशन में संचालन समिति सब्जेक्ट कमेटी में परिवर्तित कर दी जाएगी। पहले दिन सब्जेक्ट कमेटी के सदस्य अलग-अलग प्रस्तावों पर चर्चा करेंगे। 17 और 18 मार्च को राहुल गांधी महाअधिवेशन की शुरूआत करेंगे। 16 मार्च को सब्जेक्ट कमेटी की बैठक होगी जो विभिन्न प्रस्ताव पर चर्चा करेगी।
सूत्रों के अनुसार पार्टी चार प्रस्ताव पारित करेगी। इनमें राजनीतिक, आर्थिक, विदेशी मामलों तथा कृषि, बेरोजगारी एवं गरीबी उन्मूलन के विषय शामिल होंगे। संचालन समिति की शुक्रवार की बैठक के बाद सभी प्रस्तावों को अंतिम रूप दिया जाएगा। महाधिवेशन सत्र की शुरूआत 17 मार्च को सुबह पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के उद्घाटन भाषण से होगी। समापन भी कांग्रेस अध्यक्ष के भाषण से होगा जिसमें वे आगामी चुनावों के लिए पार्टी की योजनाओं की दिशा तय करेंगे। राजनीतिक प्रस्ताव में समान विचारधारा वाले दलों के साथ गठबंधन के बारे में पार्टी की रणनीति भी तय की जाएगी।