नौकरी दो, पटरियों पर युवाओं का कब्जा

मुंबई। मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस और माटुंगा रेलवे स्टेशन के बीच प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने पटरियों पर कब्जा जमा लिया है। यह युवा रेलवे में नौकरी की मांग कर रहे हैं। इस आंदोलन से तीस से अधिक लोकल ट्रेनों का आवागमन बाधित हुआ है। इससे आम-जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है। सैकड़ों की संख्या में युवा आंदोलन में शामिल हैं। सुबह लोगों के आॅफिस जाने के समय करीब लोकल ट्रेनों को रोकना पड़ा है। इससे सीएसटी-माटुंगा की लाइन पर लोगों को परेशानी हो रही है। लोकल ट्रेनों के अलावा लंबी दूरी की कई ट्रेनें भी प्रदर्शन के चलते लेट हो रही हैं। युवाओं का कहना है कि पिछली परीक्षाओं में जिन युवाओं का चयन हुआ था उन्हें भी अब तक नियुक्ति पत्र जारी नहीं किए गए हैं। रोजगार की तलाश में युवाओं को भटकना पड़ रहा है।