अहमदाबाद। गुजरात से अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले लोगों को अब बुलेट प्रूफ जैकेट पहनना पड़ेगा। गुजरात सरकार ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। पिछले वर्ष अनंतनाग में गुजरात के यात्रियों पर हुए आतंकी हमले को ध्यान में रखते हुए सरकार ने यह व्यवस्था की है। सरकार ने कहा है कि अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले गुजरात के यात्रियों को बुलैट प्रूफ जैकेट अनिवार्य रूप से पहनना होगा। टूर आॅपरेटर्स के माध्यम से यात्रा पर जाने वाले लोगों पर यह नियम लागू होगा। नए निर्देश के अनुसार ड्राइवरों की आयु सीमा 50 वर्ष से ज्यादा नहीं होना चाहिए। परिवहन आयुक्त के अनुसार बुलेटप्रूफ जैकेट प्रदान करने का आदेश गृह विभाग से आया है। उधर टूर आॅपरेटरों का कहना है कि जैकेट्स खरीदने से आॅपरेटरों और यात्रियों पर अत्यधिक आर्थिक भार पड़ेगा। यदि दिशानिर्देश का पालन नहीं किया तो सरकार टूर का परमिट नहीं देगी। टूर आॅपरेटरों ने यात्रियों से कहा है कि वे स्वयं बुलेटप्रूफ जैकेट खरीदें क्योंकि यह खर्च आॅपरेटर वहन नहीं कर सकते। जैकेट की कीमत 12 हजार रुपए से शुरू होती है। अमरनाथ यात्रा के लिए गुजरात से हर साल करीब दस हजार यात्री रजिस्ट्रेशन कराते हैं जबकि इससे करीब तीन गुना से अधिक यात्री बिना रजिस्ट्रेशन के यात्रा पर जाते हैं।