इंदौर। रिजर्व बैंक आॅफ इंडिया के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने कॉर्पोरेट जगत की कई हस्तियों के साथ मिलकर आंध्र प्रदेश के श्री सिटी में केरा यूनिवर्सिटी खोलने की घोषणा की है। अंडर ग्रेजुएट शिक्षा में बदलाव लाने के लिए यूनिवर्सिटी प्रारंभ की जा रही है। इंडसइंड बैंक के चेयरमैन आर. शेषसायी यूनिवर्सिटी निगरानी बोर्ड के भी चेयरमैन हैं। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित लिबरल आर्ट यूनिवर्सिटी के प्रथम चरण में 750 करोड़ रुपए का खर्च होंगे। इसमें से करीब 80 प्रतिशत हिस्सा चैरिटी से जुटाया जाएगा। यूनिवर्सिटी में पहला बैच 2019 से प्रारंभ होगा। इस वर्ष नवंबर में नामांकन शुरू हो जाएंगे। होस्टल सुविधा सहित फीस करीब आठ लाख रुपए होगी। शुरूआत में यूनिवर्सिटी श्री कोटी में आइएफएमआर परिसर से संचालित होगी और बाद में 200 एकड़ में इसका निर्माण होगा। यह केम्पस वर्ष 2020 तक तैयार हो जाएगा।
Home | Set as homepage | Add to favorites | Rss / Atom
Powered by Scorpio CMS
Best Viewed on any Device from Smartphones to Desktop.