नई दिल्ली। कांग्रेस और बीजेपी द्वारा एक-दूसरे पर डेटा लीक करने के आरोपों के बीच कांग्रेस ने सोमवार को अचानक प्ले स्टोर से अपना ऐप हटा लिया। इसके बाद राजनीति और गरमा गई। एक दिन पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर आरोप लगाया था कि नमो ऐप के माध्यम से डेटा लीक किया जा रहा है। इस आरोप के जवाब में बीजेपी द्वारा पूरी रिसर्च के साथ सोमवार सुबह ट्वीट किया गया। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस पार्टी के ऐप से जनता की जानकारी सिंगापुर भेजी जा रही है।
बीजेपी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने दावा किया है कि कांग्रेस पार्टी अपने आधिकारिक ऐप और वेबसाइट्स के जरिए डेटा सिंगापुर में विदेशी कंपनियों को दे रही है। भाजपा के आरोप के बाद कांग्रेस ने अचानक अपना ऐप हटा लिया। इस पर मालवीय ने कहा कि कांग्रेस और राहुल गांधी ने बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी के ऐप पर मनगढ़ंत आरोप लगाए थे और अब वह उल्टा उन पर ही भारी पर रहे हैं। मैंने आज ही स्क्रीन शॉट्स और पूरे तथ्यों को देश के सामने रख दिया था कि कौन डेटा चोरी कर रहा है। डेटा लीक के आरोपों पर बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यन स्वामी ने कहा है कि भाजपा के आईटी सेल प्रमुख को इस पर प्रतिक्रिया देनी ही चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस पर संज्ञान लेना चाहिए और आधारहीन आरोपों पर तथ्यों के साथ जवाब देना चाहिए। बीजेपी आईटी सेल फिलहाल सिर्फ पलटवार कर रही है। इससे कौन सा उद्देश्य सिद्ध होगा? बता दें कि फ्रांस की रिसर्चर हैकर ऐल्डरसन ने पहले नरेंद्र मोदी ऐप और फिर कांग्रेस की वेबसाइट्स और ऐप के जरिए डेटा चोरी होने की बात कही थी। दोनों ही प्रमुख पार्टियों ने एक दूसरे पर जनता की जानकारियों को बिना उन्हें बताए शेयर करने के आरोप लगाए हैं।