केदारनाथ में हेलिकॉप्टर क्रैश

देहरादून। केदारनाथ में मंगलवार सुबह लैडिंग के दौरान एयरफोर्स का एमआई-17 हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। उसमें सवार में पायलट, को पायलट सहित सभी 6 लोग सुरक्षित हैं। उन्हें मामूली चोटें आई हैं। सूत्रों के अनुसार हेलिकॉप्टर हैलीपेड पर पहुंचने से करीब 60 मीटर पहले क्रैश हुआ। वायुसेना का हेलिकॉप्टर गुप्तकाशी से निर्माण सामग्री लेकर केदारनाथ आ रहा था। दुर्घटना सुबह करीब 8.10 बजे हुई। दुर्घटना का कारण पता लगाने के लिए कोर्ट आॅफ इंक्वायरी होगी। मौके पर मौजूद निगम के कर्मचारी और पुलिस के जवानों ने तुरंत राहत और बचाव कार्य किया। डीएम रुद्रप्रयाग मंगेश घिल्डियाल भी केदारनाथ पहुंच गए हैं। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष 10 जून को चमोली के बद्रीनाथ धाम में टेक आॅफ करने के दौरान मुंबई की केस्टर एविएशन कंपनी का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था। इस हादसे में कंपनी के इंजीनियर की मौत हो गई थी।