सलमान खान दोषी करार

जोधपुर। चिंकारा शिकार मामले में कोर्ट ने सलमान खान को दोषी माना। सैफ अली खान, तब्बू और सोनाली बेंद्रे सहित अन्य आरोपियों को कोर्ट ने बरी कर दिया। सलमान की सजा का ऐलान थोड़ी देर में किया जाएगा। यह घटना वर्ष1998 में फिल्म 'हम साथ साथ हैं' की शूटिंग के दौरान की है। आरोप है कि सैफ अली खान, तब्बू और सोनाली बेंद्रे के साथ सलमान खान ने जोधपुर के पास कणकणी गांव में दो काले हिरणों का शिकार किया। सरकारी वकील के मुताबिक उस रात उक्त सभी कलाकार जिप्सी में सवार थे, जिसे सलमान खान चला रहे थे। हिरणों का झुंड देखने पर उन्होंने गोली चलाई और दो हिरणों को मार गिराया। जब लोगों ने उन्हें देखा और उनका पीछा किया तो ये कलाकर मृत हिरणों को मौके पर छोड़कर भाग निकले।