सलमान की जमानत पर फैसला कल

जोधपुर। कांकणी काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर सेशंस कोर्ट ने फिल्म अभिनेता सलमान खान की जमानत पर फैसला शनिवार तक के लिए सुरक्षित कर लिया है। कोर्ट शनिवार सुबह फैसला सुनाएगी। सलमान खान को अब शुक्रवार की रात भी जेल में ही बितानी पड़ेगी। कोर्ट में करीब 40 मिनट तक सलमान के वकीलों ने बहस की। सलमान को जोधपुर की एक अदालत ने अक्टूबर 1998 में दो काले हिरणों का शिकार करने के मामले में गुरुवार को 5 साल के कारावास की सजा सुनाई थी। उन्हें जोधपुर जेल में रखा गया है।¸f