आंधी का कहर, ताजमहल की मीनारें गिरीं

आगरा। मथुरा से लेकर आगरा तक तेज आंधी ने ऐसी तबाही मचाई कि 16 लोगों की मौत हो गई, करोड़ों रुपए की संपत्ति और फसलें नष्ट हो गईं। ताजमहल की मीनारें भी टूट कर नीचे आ गिरीं। ताजमहल की दो मीनारें गिरने के साथ ही मुख्य स्मारक को भी नुकसान पहुंचा है। आगरा में शाम 7.30 बजे अचानक बिजली कौंधने के साथ ही बादल घिरने लगे। कुछ ही पलों में तेज आंधी चलने लगी। लोग संभल पाते तब तक तेज बारिश शुरु हो गई और ओले गिरने लगे। मथुरा से लेकर आगरा तक हजारों पेड़, होर्डिंग, बैनर, टीनेशड, पानी की टंकियां छतों से उड़ गईं। कई घरों की दीवारें गिर गईं। पुलिस कंट्रोल रुम की छत भी उड़ गई। आगरा के कपड़ों के थोक बाजार रोशन मोहल्ला में दुकानों में पानी भर गया।