कुलभूषण जाधव मामला- सुनवाई आज

नई दिल्ली। भारत के पूर्व नेवी आॅफिसर कुलभूषण जाधव के मामले में अंतरराष्ट्रीय अदालत में शुक्रवार को सुनवाई होगी। जाधव को पाकिस्तान की जेल में हैं। पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने उन्हें जासूसी और विध्वसंकारी साजिशें रचने के आरोप में फांसी की सजा सुनाई है। भारत इस मामले को पिछले वर्ष अंतरराष्ट्रीय अदालत में ले गया था और जाधव को मौत की सजा सुनाए जाने को चुनौती दी थी। अदालत ने प्रारंभिक सुनवाई के बाद मौत की सजा निलंबित कर दी थी। इस मामले में अंतिम फैसला आना बाकी है। भारत और पाकिस्तान दोनों ही अंतरराष्ट्रीय अदालत के समक्ष अपनी बात रख चुके हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार के अनुसार दोनों पक्षों की ओर से अंतरराष्ट्रीय अदालत के समक्ष दलीलें पेश की गई हैं।