सूरत। जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आठ वर्ष की मासूम से गैंग रेप और हत्या की खबर से देश में लोगों में नाराजगी और बैचेनी है, इसी बीच एक और बालिका के रेप व हत्या की खबर सामने आने से लोगों का गुस्सा और बढ़ गया है। ताजा मामला गुजरात के सूरत शहर का है। लोगों के गुस्से और बैचेनी का अनुमान इस बात ही लगाया जा सकता है कि पुुलिस ने नहीं बल्कि शहर के एक नागरिक ने आरोपी के बारे में सूचना देने वाले व्यक्ति को 5 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की है।
सूरत में 11 साल के बच्ची के साथ रेप की बाद उसकी हत्या कर दी गई। अब तक बच्ची की शिनाख्त भी नहीं हो पाई है। पुलिस ने बच्ची के बारे में जानकारी देने वाले को 20 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है। इस संबंध में सूरत सहित अन्य जिलों में पुलिस ने पोस्टर लगाए हैं। पुलिस की कई टीमें टीमें रेप व हत्या के आरोपी का सुराग और बच्ची के बारे में जानकारी जुटाने में लगी हुई हैं। पुलिस के अनसार फारेंसिक जांच में बच्ची से बलात्कार के बाद उसका गला दबाकर हत्या करने की बात सामने आई है। बच्ची के शरीर पर चोटों के 86 निशान पाए गए। बच्ची की लाश जिस स्थिति में पाई गई थी, उससे अनुमान लगाया जा सकता है कि उसके साथ कितनी क्रूरता की गई। पुलिस ने आशंका जताई है कि वारदात को अंजाम कहीं और दिया गया हो और शव यहां फेंक दिया गया हो। पुलिस ने बताया कि गुजरात, राजस्थान और महाराष्ट्र से लापता हुई लगभग 8 हजार लड़कियों का डेटा खोजा जा चुका है लेकिन इस बच्ची के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। बच्ची की तस्वीरें ओडिशा, पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, बिहार और अन्य राज्यों को भी भेजी गई हैं।
सूरत निवासी डेवलपर तुषार घेलानी ने बच्ची या आरोपियों के बारे में जानकारी देने वाले को 5 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की है। सूरत डायमंड एसोसिएशन के सदस्यों ने भी इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मुलाकात कर आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की।
उन्नाव और कठुआ की घटनाओं से विचलित लोग सूरत की घटना सामने आने के बाद सड़कों पर उतर चुके हैं। शहर में कई क्षेत्रों में कैंडल मार्च और रैलियां निकाली गईं। जिनमें समाज के हर वर्ग के लोग शामिल हुए। मशहूर बिजनसमैन आनंद महिंद्रा ने भी बेहद गुस्से में ट्वीट किया है। उन्होंने कहा है कि- जल्लाद का काम ऐसा नहीं होता कि कोई उसे करना चाहे लेकिन बच्चियों के साथ निर्दयता से रेप और हत्या करने वालों को सजा देने के लिए मैं बिना हिचक यह काम करूंगा। मैं शांत रहने के लिए बहुत मेहनत करता हूं लेकिन जब देश में ऐसा होता है तो मेरा खून खौलता है।