उदयपुर। झीलों की नगरी उदयपुर के मेवाड़ राजवंशज लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने जरूरतमंद लोगों को वस्त्र दान करने की मुहिम शुरू की तो सबसे पहले सेना के जवान आगे आए। उसके बाद तो छोटे बच्चों और कई संगठनों में कपड़े दान करने की जैसे होड़-सी लग गई और देखते ही देखते 3 लाख से अधिक कपड़े जमा हो गए। उनका दावा है कि यह गिनीज बुक का नया रिकॉर्ड है। वस्त्रदान में इससे पूर्व विश्व कीर्तिमान दुबई के नाम था जहां 2016 में वहां के लोगों ने 2 लाख 95 हजार 122 कपड़ों का दान किया था। मेवाड़ राजवंश के 76वें संरक्षक अरविंदसिंह मेवाड़ के पुत्र लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने बताया कि जनवरी में शुरू की गई इस अनूठी मुहिम में भारतीय सेना, स्थानीय लोगों, स्वयंसेवी संगठनों, विभिन्न स्कूलों के छात्रों और अतंरराष्ट्रीय स्तर पर लोगों ने बढ़-चढ़कर योगदान दिया। सिंह ने कहा कि किसी रिकॉर्ड को तोड़ना हमारी सोच नहीं थी हम तो जरूरतमंदों की मदद के लिए निकले थे। हमारी इस पहल से हमारा नाम गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो जाएगा इस बारे में तो सपने में भी नहीं सोचा था। लोगों ने जिस अपनेपन से साथ दिया उससे लगने लगा था कि इससे पहले इतने बड़े पैमाने पर इस तरह का प्रयास शायद नहीं किया गया होगा।