देहरादून। अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर 18 अप्रैल बुधवार को गंगोत्री और यमनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा प्रारंभ हो गई है। शीतकाल में छह माह तक यात्रा बंद रहती है। केदारनाथ धाम के कपाट 29 अप्रैल और बद्रीनाथ धाम के कपाट 30 अप्रैल को खुलेंगे। अक्षय तृतीय पर बुधवार सुबह 9.15 बजे मां यमुना के शीतकालीन प्रवास स्थल खरसाली से मां यमुना की डोली रवाना हुई। डोली यात्रा सवा 12 बजे यमुनोत्री धाम पहुंची, जहां पूजन कर यमुनोत्री धाम के कपाट खोल दिए गए। मां गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा से कल 17 अप्रैल को सुबह पौने 12 बजे मां गंगा की डोली रवाना हुई थी। डोली यात्रा में मुखबा के साथ ही धराली, हर्षिल समेत उपला टकनौर के ग्रामीण तथा कई तीर्थयात्री भी जयकारे लगाते हुए शामिल हुए। शााम को भैरव घाटी में रात्रि विश्राम के बाद अक्षय तृतीया पर दोपहर डोली गंगोत्री धाम पहुंची। दोपहर 1.15 बजे पूजा अर्चना के बीच अभिजीत मुहूर्त में गंगोत्री धाम के कपाट खोल दिए गए।