हैदराबाद। हैदराबाद में हुए मक्का मस्जिद ब्लास्ट मामले में फैसला सुनाने वाले जज रवींद्र रेड्डी का इस्तीफा नामंजूर कर दिया गया है। हैदराबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने इस्तीफा नामंजूर करते हुए उनका 15 दिनों के अवकाश का आवेदन भी रद्द कर दिया है। मक्का मस्जिद ब्लास्ट मामले में फैसला सुनाने के कुछ घंटों बाद ही एनआईए कोर्ट के जज रवींद्र रेड्डी ने सभी को चौंकाते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उल्लेखनीय है कि ब्लास्ट मामले के सभी आरोपियों को कोर्ट ने सबूतों के अभाव में बरी कर दिया था। इस्तीफा देने के बाद जज रेड्डक्ष छुट्टी पर चले गए थे लेकिन गुरुवार को हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने इस्तीफा नामंजूर करते हुए उन्हें तुरंत कार्यभार संभालने के लिए कहा है। रेड्डी के इस्तीफे के कारणों का पता नहीं चल सका था। उनके इस्तीफे के बारे में तमाम कयास लगाए जा रहे थे। वे दो महीनों में रिटायर होने वाले हैं। फिलहाल वे तेलंगाना जूनियर जज एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं।