बद्रीनाथ धाम के कपाट 30 को खुलेंगे

देहरादून। बद्रीनाथ धाम के कपाट 30 अप्रैल को खुलेंगे। इस बार बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन-पूजन के लिए पहुंचने वाले हैं। कपाट खुलने की प्रक्रिया 28 अप्रैल से प्रारंभ हो जाएगी। श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ के अनुसार 28 अप्रैल को यात्रा के साथ आदि गुरु शंकराचार्य की गद्दी शीतकालीन प्रवास स्थल श्री नृसिंह मंदिर मंदिर जोशीमठ से पांडुकेश्वर के लिए प्रस्थान करेगी। रात्रि विश्राम योगध्यान बद्री पांडुकेश्वर में होगा। 29 अप्रैल को आदि गुरु शंकराचार्य की गद्दी और भगवान के बड़े भाई उद्धव तथा खजांची कुबेर पांडुकेश्वर से बद्रीनाथ धाम के लिए प्रस्थान करेंगे। शाम को यात्रा बद्रीनाथ धाम पहुंचेगी। 30 अप्रैल को सुबह 4.30 बजे पूजा-अर्चना के साथ ही बद्रीनाथ धाम के कपाट दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे।