हैदराबाद। कभी आपने ध्यान दिया है कि ट्रेन में रेल विभाग द्वारा अधिकृत ठेकेदार द्वारा आपको किस पानी की चाय और कॉफी बना कर दी जा रही है? हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें वेंडर ट्रेन के टॉयलेट से पानी भर कर उससे चाय-कॉफी तैयार कर यात्रियों को दे दिखाई दे रहे हैं। रेलवे ने वीडियो को सही मानने के बाद ठेकेदार पर 1 लाख रुपए जुर्माना किया है।
वीडियो सामने आने के बाद रेल विभाग के कामकाज पर एक बार फिर सवाल उठ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में दिखाया गया है कि ट्रेन में चाय-कॉफी सप्लाय करने वाला वेंडर ट्रेन के टॉइलट से पानी ले जा रहा है। वीडियो बनाने वाले यात्री ने इस बारे में वेंडर से सवाल भी किए और उसे पानी की कैन बाहर ले जाने के लिए कहा। वेंडर ने स्टेशन पर खड़े दो अन्य वेंडर्स को कैन पकड़ाई। रेलवे ने वीडियो के सच होने की पुष्टि काफी देरी से की है। वीडियो के सामने आने और वायरल होने के कुछ दिन बाद रेलवे द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह घटना पिछले साल दिसंबर में सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर चेन्नई सेंट्रल-हैदराबाद चारमीनार एक्सप्रेस में हुई थी।
एससीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी एम. उमाशंकर कुमार ने विज्ञप्ति में कहा कि जांच के बाद सिकंदराबाद एवं काजीपेट के बीच के तैनात कांट्रैक्टर पी. शिवप्रसाद पर 1 लाख रुपए जुर्माना किया गया है। जिस वेंडर को वीडियो में देखा गया है वह शिवप्रसाद के अधीन कार्यरत था।