चेन्नई। तमिलनाडु के तिरुनेलवेली क्षेत्र में एक छात्र ने पिता की शराब पीने की आदत से परेशान होकर खुदकुशी कर ली। छात्र ने सुसाइड लेटर में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई. के. पलानिसामी से कहा है कि शराब बंदी की जाए क्योंकि शराब पीने से कई परिवार बर्बाद हो रहे हैं। छात्र मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहा था।
पुलिस के अनुसार मृत छात्र का नाम दिनेश है। उसने एक पुल से लटक कर खुदकुशी कर ली। वह 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद मेडिकल कॉलेज में प्रवेश पाने के लिए परीक्षा की तैयारी में लगा हुआ था। दिनेश ने सुसाइड लेटर में लिखा है- पिताजी मेरे मरने के बाद आप शराब नहीं पिएं। आप मेरी चिता को आग नहीं लगाएं क्योंकि आप शराब पीते हैं। आप अपना सिर भी नहीं मुंडवाएं क्योंकि आपको इसका हक नहीं है। यह मेरी अंतिम इच्छा है। उसके बाद ही मेरी आत्मा को शांति मिलेगी। कम से कम अब तो शराब पीना बंद कर दें। दिनेश ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानिसामी को लिखा है- देखते हैं कि अब मुख्यमंत्री पलनिसामी राज्य में शराबबंदी करते हैं या नहीं। अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो मेरी आत्मा दोबारा लौटेगी और यह काम करके जाएगी। पुलिस ने बताया कि दिनेश के पिता मजदूरी करते हैं। वे शराब के आदी हो चुके हैं। दिनेश की मां की मौत काफी पहले हो चुकी है। दिनेश पढ़ने में काफी होशियार था।