वॉशरुम में मिले 3 करोड़ के सोने के बिस्किट

नई दिल्ली। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 के वॉशरुम में 3 करोड़ रुपए मूल्य के सोने के बिस्किट से भरा बैग लावारिस पड़ा मिला। सीआईएसएफ के अधिकारियों के अनुसार गत दिवस रात्रि करीब 12 बजे सूचना मिली थी कि वॉशरुम में लेपटॉप का बैग लावारिस पड़ा है। सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां तुरंत सक्रिय हुईं। उपकरणों से बैग की जांच की गई। उसमें विस्फोटक पदार्थ नहीं होने की पुष्टि होने पर बैग को खोल कर देखा गया तो उसमें सोने के बिस्किट भरे थे। इनकी कीमत 3 करोड़ रुपए आंकी गई है। सुरक्षा एजेंसियां अब सीसीटीवी के फुटेज से यह पता लगाने में जुटी हैं कि किस यात्री ने बैग वॉशरुम में छोड़ा। वह किस इंटरनेशनल फ्लाइट से आया था और यहां से किस कनेक्टिंग फ्लाइट से आगे की यात्रा पर रवाना हुआ।