श्रीनगर। कश्मीर में सुरक्षाबलों की सख्त कार्रवाई के बावजूद पत्थरबाजों का कहर जारी है। गत दिवस पत्थरबाजों ने पर्यटकों के वाहन को निशाना बनाया। सिर पर पत्थर लगने से तमिलनाडु के पर्यटक आर. थिरुमणि (22) की मौत हो गई। पुलिसने अज्ञात लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया है।
पत्थरबाजों के कारण पर्यटक की मौत की इस तरह की पहली घटना के बाद मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती स्वयं अस्पताल पहुंचीं और मृतक के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। मुख्यमंत्री ने अपने बयान में कहा है यह बहुत ही दुखद है, मेरा सिर शर्म से झुक गया है। पुलिस के अनुसार सोमवार सुबह श्रीनगर से करीब 15 किलोमीटर दूर नरबल इलाके में यह घटना हुई। पर्यटक गुलमर्ग की ओर जा रहे थेतभी अचानक कुछ लोगों ने वाहन को घेर लिया और उस पर जमकर पथराव किया। अचानक हुए इस हमले से पर्यटक घबरा गए। वे संभल पाते तब तक वाहन में सवार चेन्नई के थिरुमणि के सिर पर बड़ा पत्थर आकर लगा। वे बेहोश हो गए और सिर से तेजी से खून बहने लगा। परिजन उन्हें अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस घटना पर दु:ख व्यक्त करते हुए ट्वीट कर कहा कि हमने मेहमान को पत्थर मारे। हमने एक पर्यटक के वाहन पर पत्थर फेंके जिसमें वह जा रहा था, उसकी मौत हो गई। चेन्नई के रहने वाले इस युवा पर्यटक की मेरे चुनावी क्षेत्र में मौत हुई। मैं इन गुंडों (पत्थरबाजों) और उनकी विचारधारा का बिलकुल भी समर्थन नहीं करता।