600 साल बाद बदला भगवान बद्रीनाथ का स्वर्ण छत्र

देहरादून। भगवान बद्रीनाथ के दर्शन के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को अब सोने के नए छत्र के साथ श्री विग्रह के दर्शन होंगे। लुधियाना के सूद परिवार ने अपने दादा गुरु मुक्त महाराज की स्मृति में मंदिर में चार किलो सोने का रत्न जड़ित छत्र चढ़ाया है। मंदिर प्रशासन के अनुसार 600 साल पहले पहले ग्वालियर की महारानी ने स्वर्ण छत्र चढ़ाया था और 600 साल बाद अब भगवान बद्रीनाथ का स्वर्ण छत्र बदल दिया गया है। छत्र को हेलीकॉप्टर से बद्रीनाथ तक पहुंचाया गया था। छत्र चढ़ाने वाले सूद परिवार के सदस्य तथा उनके साथ आए करीब ढाई सौ से ज्यादा लोगों ने छत्र की पूजा की। सूद परिवार के सदस्यों के अनुसार उनके दादा गुरु महर्षि मुक्तजी ने 1918 में पहली बार बद्रीनाथ धाम की यात्रा की थी। उनकी यात्रा के सौ वर्ष 2018 में पूरे हो गए हैं और महर्षि मुक्त बद्रीनाथ यात्रा शताब्दी मनाई जा रही है। इसी अवसर पर ने छत्र चढ़ाया गया है।