फेसबुक पर तीन नए फीचर्स

मुंबई। फेसबुक ने भारत में तीन नए फीचर लॉन्च किए हैं। यूजर्स अब फेसबुक पर अपने फोटो, वीडियो बाद में देखने के लिए सेव भी कर सकेंगे। वॉइस पोस्ट अपलोड कर सकेंगे और स्टोरीज को आर्काइव कर सकेंगे। आर्काइव के फीचर के जरिए यूजर्स स्टोरीज को दोबारा देख सकेंगे। फेसबुक कैमरा से ली गई तस्वीरें और वीडियो ही सेव किए जा सकेंगे। यह क्लाउड पर सेव होंगे। इससे स्मार्टफोन पर स्पेस की बचत होगी। इन सेव्ड वीडियो और फोटोज को कभी भी शेयर किया जा सकेगा। यह फीचर ऐंड्रॉयड फेसबुक के लिए अभी उपलब्ध कराया है। आॅडियो नोट्स भी अब पोस्ट किए जा सकेंगे। इनके साथ हैंडसेट में सेव्ड इमेज को जोड़ा जा सकेगा। यह फीचर स्लो नेटवर्क पर भी काम करेगा। इस फीचर के जरिए वॉइस पोस्ट न्यूज फीड में भी शेयर की जा सकेंगी।