सुप्रीम कोर्ट ने कहा: कल ही सिद्ध करो बहुमत

नई दिल्ली। कर्नाटक के राजनीतिक घटनाक्रम में एक बार फिर नया मोड़ आ गया है। भाजपा को अब विधानसभा में पंद्रह दिनों की बजाए कल अर्थात शनिवार को बहुमत साबित करना होगा। सुप्रीम कोर्ट ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।
राज्यपाल द्वारा भाजपा को सरकार बनाने के आमंत्रित करने और येदियुरप्पा को सीएम पद की शपथ दिलाने के बाद कांग्रेस एवं जेडीएस ने राज्यपाल के आदेश को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। शुक्रवार को याचिका की सुनवाई करते हुए तीन जजों की बेंच ने कहा कि सरकार बनाना नंबर का खेल है। विधानसभा में शक्ति परीक्षण कराएं। कोर्ट ने शनिवार को बहुमत सिद्ध करने के कहा है। साथ ही कर्नाटक के डीजीपी को निर्देश दिए हैं कि बहुमत सिद्ध करने की प्रक्रिया के दौरान आवश्यक व्यवस्थाएं करें। उल्लेखनीय है कि राज्यपाल ने येदियुरप्पा को बहुमत सिद्ध करने के लिए पंद्रह दिनों का समय दिया था लेकिन अब स्थिति बदल गई है।