वॉट्सऐप पर नए फीचर्स

मुंबई। वॉट्सऐप ने आईफोन और एंड्रॉयड स्मार्टफोन का उपयोग करने वालों के लिए 6 नए फीचर्स लॉन्च किए हैं। नए फीचर्स के तहत ग्रुप में एक शॉर्ट ब्लर्ब होगा जो ग्रुप का पर्पज, गाइडलाइंस और टॉपिक तय करने की अनुमति देगा। जब भी कोई नया यूजर ग्रुप ज्वॉइन करेगा तो उसे यह डिसक्रिप्शन चैट के ऊपर दिखाई देगा। वॉट्सऐप ग्रुप में नया @ बटन दिया जा रहा है, अगर आप ग्रुप चैट नहीं भी कर रहे हैं लेकिन ग्रुप में किसी ने आपका नाम मेंशन किया है तो आप पर टैप करके रिप्लाई कर सकेंगे। यूजर्स ग्रुप इंफो पेज पर किसी भी मेंबर को आसानी से सर्च कर सकेंगे। एडमिन अब ग्रुप मेंबर्स से एडमिन परमिशन्स को हटा सकेंगे। ग्रुप बनाने वाले को ग्रुप से हटाया नहीं जा सकेगा। बार-बार ग्रुप छोड़ने वाले यूजर्स को दोबारा ग्रुप में जोड़ा नहीं जा सकेगा।