लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार

देहरादून। उत्तराखंड पुलिस ने एक लुटेरी दुल्हन व उसके तीन साथियों को गिरफ्तार किया है। यह युवती शादी करने के बाद पति व ससुराल वालों के गहने तथा नकदी लेकर भाग जाती थी। पूछताछ में युवती ने पुलिस को बताया कि वह अब तक 11 लोगों से शादी कर उन्हें लूट चुकी है। रुड़की के समीप स्थित धनौरी निवासी अशोक कुमार ने पुलिस को शिकायत की थी कि हरिद्वार के मुकेश ने कोटद्वार निवासी पूजा उर्फ रीता नामक युवती से उसकी शादी तय कराई थी। युवती को गरीब परिवार का बताकर अशोक से शादी के लिए 50 हजार रुपए उधार लिए गए थे। 2 अप्रैल को रोशनाबाद कोर्ट में अशोक की शादी पूजा के साथ कराई गई। इसमें पूजा के रिश्तेदार के रूप में कुछ लोग शामिल हुए। शादी की रात ही पूजा गहने व नकदी लेकर अशोक के घर से भाग निकली। अशोक की शिकायत पर पुलिस ने मुकेश निवासी हरिद्वार, उसके पुत्र अरुण, भोपाल निवासी बिजनौर और रीता उर्फ पूजा पति पवन निवासी बिजनौर को गिरफ्तार कर लिया। इनसे 35 हजार कैश व गहने बरामद किए गए। पुलिस के अनुसार पूछताछ में रीता ने बताया कि वह गिरोह के साथियों की मदद से वह अब तक 11 बार शादी कर चुकी है। हर बार वह ससुराल से गहने व नकदी लेकर फरार हो गई। इस गिरोह ने हरियाणा, राजस्थान और उत्तरप्रदेश में भी वारदातें की हैं।