अब उधारी में पेट्रोल-डीजल भी मिलेगा

नई दिल्ली। अब तक विभिन्न तरह की सामग्री और वाहनों की खरीदी, मकान व फ्लैट खरीदने के लिए ही राशि उधार मिलती रही है लेकिन अब आपको पेट्रोल और डीजल भी उधार मिलेगा। हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा इस योजना की शुरूआत की जा रही है। पेट्रोलियम कंपनी ने श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी से इस संबंध में अनुबंध किया है। इसके तहत कंपनी देश में स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम कंपनी के पेट्रोल पंपों पर ग्राहकों को उधारी में पेट्रोल-डीजल खरीदने के लिए लोन देगी। पूरा लेन-देन डिजिटल होगा। लोन 15 से 30 दिनों में चुकाना होगा। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि उधारी में पेट्रोल-डीजल लेने के बाद उधारी नहीं चुकाने वालों से वसूली किस प्रकार से की जाएगी।