पाकिस्तानी फायरिंग- 4 की मौत, 20 घायल

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के विभिन्न इलाकों में पाकिस्तान से की जा रही फायरिंग में बुधवार को 4 लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए। सीमावर्ती गांवों से लोग अब सुरक्षित जगहों की ओर जा रहे हैं। बीएसएफ पाकिस्तान के हमले का मुंहतोड़ जवाब दे रही है।
जम्मू, कठुआ और सांबा जिलों में सीमा से लगे भारतीय गांवों तथा चौकियों पर आज मॉर्टार से गोले दागे गए। भारी गोलीबारी भी की गई। गोली लगने से 8 साल के बच्चे की मौत हो गई। स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि सांबा में सुबह 9 बजे से गोलीबारी शुरू हुई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीमा क्षेत्र के गांवों में रहने वाले लोगों को बुलेट प्रूफ वाहनों के माध्यम से वहां से निकालने का अभियान जारी है। मंगलवार को पाकिस्तानी फायरिंग में आठ माह के बच्चे की मौत हो गई थी। कई घरों और गाड़ियों को काफी नुकसान हुआ है। लोग सुरक्षित जगहों की ओर जा रहे हैं। बीएसएफ द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचा है।