एयरफोर्स का जगुआर विमान क्रैश

अहमदाबाद। गुजरात में कच्छ के मुंद्रा इलाके में एयरफोर्स का जगुआर विमान क्रैश हो गया। दुर्घटना में पायलट संजय चौहान की मृत्यु हो गई। एयरफोर्स ने दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। एयरफोर्स के प्रवक्ता मनीष ओझा के अनुसार जगुआर विमान ने रूटीन ट्रेनिंग मिशन के दौरान जामनगर से सुबह करीब 10.30 बजे उड़ान भरी थी लेकिन थोड़ी ही देर बाद यह क्रैश हो गया। विमान का मलबा काफी दूर तक फैल गया। दुर्घटना के दौरान लगी आग में कई जानवरों के जल कर मारे गए।