एक और बाबा पर रेप का आरोप

एक और बाबा पर रेप का आरोप

नई दिल्ली। धर्म की आड़ में गलत कार्य करने वाले बाबाओं के कारनामे सामने आते जा रहे हैं। इसी क्रम में अब दाती महाराज का नाम सामने आया है। एक महिला ने बाबा पर रेप का आरोप लगाया है। एफआईआर दर्ज होते ही बाबा गायब हो गया है। पुलिस का कहना है कि बाबा राजस्थान में हो सकता है। उसकी तलाश जारी है।
टीवी पर शनि महाराज के सेवक के रूप में दाती महाराज को देश के हजारों लोग देखते और सुनते हैं। बाबा स्वयं को शनि भक्त बताते हुए शनि के प्रकोप से बचने के उपाय बताता रहता है। दिल्ली में बाबा ने बहुत बड़ा आश्रम बना रखा है। जहां देश भर से भक्तगण पहुंचते हैं। राजस्थान में भी बाबा का आश्रम है। महिला ने पुलिस को शिकायत की है कि एफआईआर दर्ज कराने के बाद से दाती मदनलाल राजस्थानी की ओर से उसे तथा उसके परिवार को लगातार धमकियां मिल रही हैं। पीड़िता ने पुलिस सुरक्षा की मांग की है। उसने पुलिस को बताया कि हमले के भय से पूरा परिवार जगह बदल-बदल कर छुपता फिर रहा है। पीड़िता ने एफआईआर में जानकारी दी है कि मेरे साथ दाती मदनलाल राजस्थानी ने अपने सहयोगी श्रद्धा उर्फ नीतू, अशोक, अर्जुन, नीमा जोशी के साथ मिलकर 9 जनवरी 2016 को दिल्ली स्थित आश्रम श्री शनि तीर्थ, असोला फतेहपुर बेरी और 26 से 28 मार्च 2016 तक राजस्थान स्थित गुरुकुल, सोजत शहर, जिला पाली में रेप किया। अनिल व श्रद्धा ने दाती महाराज का साथ दिया। अनिल ने भी यही सब किया। यह सब मेरे साथ चरण सेवा के नाम पर किया गया। श्रद्धा उर्फ नीतू हमेशा कहती रही कि इससे तुम्हें मोक्ष प्राप्त होगा। यह भी सेवा ही है। मदनलाल राजस्थानी ने उससे कहा था कि मैं तुम्हारा प्रभु हूं। क्यों इधर-उधर भटकना। पीड़िता ने कहा है कि मुझे नहीं पता इस शिकायत के बाद मेरा क्या होगा। शायद मैं आप लोगों के बीच न रहूं पर मेरी पुकार आप सभी के बीच रहेगी। सिर्फ इसी उम्मीद के सहारे लिखित शिकायत पुलिस को सौंप रही हूं। शायद मुझे न्याय मिले तथा अन्य महिलाओं का जीवन बर्बाद होने से बच सके। मदनलाल राजस्थानी को जीने का अधिकार नहीं हैं। मेरी एक ही इच्छा है कि इसके कर्मों की सजा फांसी होनी चाहिए।