जम्मू। सीमा पर एक बार फिर पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया है। मंगलवार देर रात जम्मू के रामगढ़ सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से अचानक की गई फायरिंग में बीएसएफ के 4 जवान शहीद हो गए। 5 अन्य जवान घायल हुए हैं जिनका सैन्य अस्पताल में उपचार जारी है। पिछले कुछ सप्ताह में पाकिस्तान द्वारा सीजफायर उल्लंघन की घटनाओं में तेजी आई है। शनिवार को पाक रेंजर्स ने अखनूर के परगवाल सेक्टर में भारी गोलाबारी की थी जिसमें बीएसएफ के दो जवान शहीद हो गए थे। शनिवार तथा रविवार को पाकिस्तानी गोलीबारी का भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया था। इसके बाद पाकिस्तान की ओर से अनुरोध किए जाने पर सोमवार शाम आरएसपुरा स्थित भारत-पाक सीमा पर फ्लैग मीटिंग हुई थी। जिसमें बीएसएफ और पाकिस्तान रेंजर्स के कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए थे। बैठक में भारत ने पाकिस्तानी अधिकारियों से सीजफायर उल्लंघन की घटनाओं पर विरोध जताते हुए शांति बहाली के लिए अनुकूल माहौल बनाने की बात कही थी। पाकिस्तान रेंजर्स ने भारत से सीमा पर कार्रवाई रोकने का अनुरोध करते हुए सीमा और नियंत्रण रेखा पर सीजफायर का उल्लंघन न करने का वादा किया था लेकिन एक बार फिर इस वादे को पाकिस्तान ने तोड़ दिया। पाकिस्तानी फायरिंग में शनिवार से मंगलवार तक हमारे 6 जवान शहीद हो चुके हैं।