1 साल से अरब में फंसे हैं 18 भारतीय

नई दिल्ली। भारत का एक जहाज और उसके चालक दल के 18 सदस्य पिछले एक साल से संयुक्त अरब अमीरात के बंदरगाह पर अटके पड़े हैं। वहां की सरकार ने इन्हें जहाज सहित रोक रखा है। अब इन लोगों की हालत तेजी से खराब होती जा रही है लेकिन इन्हें वहां से छुड़ाने के लिए गंभीरता से कोई प्रयास दिखाई नहीं दे रहे हैं। इनके परिजन परेशान हैं और विभिन्न स्तरों पर संपर्क कर प्रयास कर रहे हैं ताकि सरकार उन्हें छुड़ाने हेतु पहल करे। यह गैस वाहक जहाज निजी कंपनी का बताया गया है। बताया गया है कि कंपनी द्वारा बकाया राशि का भुगतान न करने के चलते अरब केफुजैरा बंदरगाह के अधिकारियों ने जहाज और चालक दल के सदस्यों को वहां रोक लिया। जहाज के कैप्टन कुमार कृष्ण ने ईमेल और वॉट्सएप पर मीडिया को जानकारी दी है कि चालक दल के सदस्यों को भोजन और पानी तक पर्याप्त मात्रा में नहीं दिया जा रहा है। वेतन भी पूरा नहीं मिल रहा है। 18 सदस्यीय टीम के सभी सदस्य भारतीय हैं। दल के सदस्यों का स्वास्थ्य खराब होता जा रहा है। एक सदस्य मानसिक रूप से बीमार दिख रहा है। कुछ अन्य सदस्यों में चेचक के लक्षण नजर आ रहे हैं।