श्रीनगर। कश्मीर में बुजुर्ग मां-बाप ने आतंकियों से अपील की है कि वे उनके डॉक्टर बेटे को लौटा दें। बेटा डॉ. बुरहान अहमद गनी दो दिनों तक घर नहीं लौटा। इसके बाद सोशल मीडिया पर बुरहान की फोटो वायरल हुई। जिसमें बताया गया है कि वह हिजबुल मुजाहिद्दीन का नया आतंकी बन चुका है। वीडियो देख कर माता-पिता की हालत खराब हो गई। उन्होंने आतंकियों से अपील करते हुए वीडियो जारी किया है। अनंतनाग निवासी बुरहान सादिक और उनकी पत्नी ने वीडियो में कहा है कि बेटे बुरहान को न्यूरो की परेशानी है। वह एक वक्त भी दवा खाए बिना नहीं रह सकता। बिना दवाईयों के इतने दिन गुजारने के बाद उसका क्या हाल हुआ होगा? माता-पिता ने किसी आतंकी संगठन का नाम लिए बगैर बेटे बुरहान को घर वापस भेजने की अपील की है। बुरहान के पिता शिक्षा विभाग में अधिकारी रहे हैं। अनंतनाग के इस्लामाबाद कस्बे के रहने वाले बुरहान अहमद का एक फोटो बुधवार को वायरल हुआ जिसमें वह हिजबुल मुजाहिद्दीन की ड्रेस पहने है और हाथ में एके-47 है। पुलिस के अनुसार स्थानीय लोगों ने जानकारी दी है कि अनंतनाग से आतंकी संगठन में शामिल होने वाला वह पहला युवा है।