श्रीनगर। कश्मीर में तैनात पुलिसकर्मी जावेद अहमद डार का शव आज सुबह मिला। आतंकियों ने कल रात शोपियां के कचडूरा इलाके में एक मेडिकल स्टोर के बाहर से उनका अपहरण कर लिया था। पुलिस और सेना ने रात्रि में घेराबंदी कर उनकी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। उधर आतंकियों ने रात्रि में ही उनकी हत्या कर शव फेंक दिया। सुबह स्थानीय लोगों से मिली सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव बरामद किया। शव जब घर पहुंचाया गया तो पूरे इलाके में गमगीन माहौल हो गया। शहीद डार के परिजनों के अलावा बड़ी संख्या में ऐसे लोग भी मौजूद थे जो डार को व्यक्तिगत तौर पर नहीं जानते थे लेकिन उनकी शहादत को सलाम करने पहुंचे थे। पूरे सम्मान के साथ उन्हें सुपुर्दे खाक किया गया। जावेद हमीद वर्तमान में दक्षिण कश्मीर में ही रह रहे थे और उन्हें शोपियां के पूर्व एसएसपी शैलेंद्र मिश्रा के साथ तैनात किया गया था।
उल्लेखनीय है कि ईद के एक दिन पहले जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने सेना के जवान औरंगजेब का अपहरण करने के बाद उनकी हत्या कर दी थी। सेना की 44 राष्ट्रीय राइफल्स रेजीमेंट के जवान औरंगजेब का शव पुलवामा के गुस्सू गांव में बरामद किया गया था। घटना के वक्त औरंगजेब ईद मनाने अपने घर जा रहे थे।