यात्री की सतर्कता से बचीं 26 नाबालिग बच्चियां

गोरखपुर। ट्रेन से ले जाई जा रहीं 26 नाबालिग बच्चियों को एक यात्री की सतर्कता ने बचा लिया वर्ना ये बच्चियां फिर कभी नहीं मिल पातीं। बच्चियों को ले जा रहे दो लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
मुजफ्फरपुर-बांद्रा अवध एक्सप्रेस में सफर कर रहे यात्री आदर्श श्रीवास्तव ने एक ट्वीट कर पुलिस को जानकारी दी थी कि वे ट्रेन के एस-5 कोच में सफर कर रहे हैं। इस कोच में 26 नाबालिग लड़कियां हैं जो रो रही हैं। उनकी हालत देख कर अनुमान लगाया जा सकता है कि वे असुरक्षित हैं। इस ट्वीट पर अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई की। ट्रेन जैसे ही गोरखपुर पहुंची जीआरपी व आरपीएफ की टीम ने कोच पर धावा बोल दिया। पुलिसकर्मियों ने कोच को घेर लिया और अंदर घुस कर 26 बच्चियों को बरामद कर लिया। उन्हें ले जा रहे दो लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। अब इनसे पूछताछ कर पता लगाया जा रहा है कि बच्चियों को वे कहां से लाए थे और कहां ले जा रहे थे। गिरोह की पूरी जानकारी भी पता की जा रही है।