सेना ने घेरा बेटे को, पिता को आया अटैक

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के कुनडलान गांव में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक मकान में छिपे कुछ युवकों को घेर लिया। घेराबंदी होते ही इन युवकों ने सेना पर गोलियां चलाना शुरू कर दीं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इन युवकों की संख्या 3 से 6 के बीच है। ये सभी पाकिस्तान समर्थित संगठन से जुड़े हैं। सेना ने सबसे पहले आसपास के मकानों से लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला और फिर आॅपरेशन शुरू किया। स्थानीय पुलिस ने बताया कि इन तीन युवकों में जीनत नामक युवक भी शामिल है। जब उसके परिजनों को खबर मिली कि जीनत को सेना ने घेर लिया है तो यह सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। जीनत के पिता मो. इशाक नायकू को हार्ट अटैक आ गया। परिजन उसे लेकर तुरंत अस्पताल की ओर भागे। अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। जीनत कुछ माह पूर्व ही पाक समर्थित संगठन में शामिल हुआ था। खबर लिखे जाने तक सेना ने मुठभेड़ में दो युवकों को मार गिराया था। मुठभेड़ में दो जवान भी घायल हो गए हैं।