नई दिल्ली। पूर्व क्रिकेटर कपिल देव को मोदी ग्रुप से बकाया राशि के पौने 3 लाख रुपए 36 साल बाद अब मिले हैं। कपिल वर्ष 1979 से 1982 तक मोदी स्पिनिंग मिल में लाइजनिंग आॅफिसर के पद पर कार्यरत थे। उसी समय से यह राशि बकाया थी जिसका भुगतान अब हुआ है। मिल के मैनेजर राजेंद्र शर्मा ने बताया कि कपिल वर्ष 1974 से 1979 तक मेरठ विश्वविद्यालय (चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी, मेरठ) की क्रिकेट टीम के कप्तान थे। उसी दौरान मिल के संस्थापक राय बहादुर गूजरमल मोदी के भतीजे वाईके मोदी दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष बने। वाईके मोदी के आग्रह पर कपिल ने मोदी स्पिनिंग मिले में लाइजनिंग अधिकारी का पद संभाला और फिर मोदी ग्रुप की ओर से कई क्रिकेट मैच भी खेले। वर्ष 1983 में क्रिकेट विश्व कप शुरू होने से कुछ महीने पहले कपिल ने स्पिनिंग मिल से इस्तीफा दे दिया था। हाल ही में वाईके मोदी ने कपिल को दिल्ली बुलाकर भविष्य निधि की बकाया राशि के भुगतान के बारे में चर्चा की। वाईके मोदी ने उसी समय कपिल देव से पीएफ फॉर्म पर उनके हस्ताक्षर लिए। इसके बाद कंपनी ने उनके पीएफ और उस पर ब्याज के बकाया कुल 2.75 लाख रुपए उनके खाते में आरटीजीएस के माध्यम से भेज दिए।