दो जवान शहीद

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सीआरपीएफ के जवानों पर शुक्रवार सुबह पाक समर्थित युवाओं के समूह ने हमला कर दिया। गोलियां लगने से दो जवान गंभीर घायल हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक उनकी सांसें थम चुकी थीं। हमलावरों की तलाश में सीआरपीएफ, सेना और स्थानीय पुलिस ने सर्च अभियान शुरू किया है लेकिन फिलहाल हमलावरों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। इस घटना के बाद से क्षेत्र में सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है।