कांग्रेस सांसद शशि थरूर...कोर्ट में हाजिर हों

कोलकाता। कांग्रेस सांसद शशि थरूर के 'हिंदू पाकिस्तान' वाले बयान पर बवाल जारी है। कोलकाता की एक कोर्ट ने उन्हें तलब किया है। थरूर के बयान के खिलाफ वकील सुमीत चौधरी ने कोर्ट के समक्ष आवेदन पेश कर केस दर्ज करने का आग्रह किया है। चौधरी ने आरोप लगाया है कि थरूर के बयान से धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं और उन्होंने संविधान का अपमान किया है। कोर्ट ने थरूर को 14 अगस्त को पेश होने के लिए कहा है। उल्लेखनीय है कि तिरूवनंतपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए थरूर ने कहा था कि अगर 2019 का लोकसभा चुनाव बीजेपी जीतती है तो देश हिन्दू पाकिस्तान बन जाएगा। बीजेपी नया संविधान लिखेगी, जिससे यह देश पाकिस्तान बनने की राह पर चल पड़ेगा जहां अल्पसंख्यकों के अधिकारों का कोई सम्मान नहीं किया जाता है। बयान के बाद कांग्रेस ने अपना रूख साफ करते हुए कहा था कि यह थरूर का व्यक्तिगत बयान है, पार्टी का इस बयान से कोई वास्ता नहीं है।